TDP former MP N Sivaprasad का निधन, कभी सुदामा तो कभी नारद बनकर आते थे Parliament | वनइंडिया हिंदी

2019-09-22 238

TDP former MP N Sivaprasad passes away at age of 68, TDP senior leader and former Chittoor MP N Shiv Prasad passed away on 21 September. He was ill for a long time, where he breathed his last at Apollo Hospital in Chennai on Saturday. N Shiv Prasad used to go to Parliament either as Narada or sometimes as Sudama to demand special status for Andhra Pradesh. Due to this, he was very famous in Parliament.

TDP वरिष्ठ नेता और चित्तूर के पूर्व सांसद एन शिव प्रसाद का आज यानी 21 सितंबर को निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, जहां शनिवार को उन्होंने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एन शिव प्रसाद संसद में कभी नारद तो कभी सुदामा बनकर जाते थे. इस कारण वह संसद में काफी फेमस हुए थे.


#NSivaprasad #TDP #TDPMP #ChittoorMP